मथुरा, दिसम्बर 2 -- तय समय सीमा में बार के चुनाव नहीं कराने को लेकर चिटफंड सोसाइटी उप निबंधक ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को तलब किया है। चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर बार के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल व गोपाल गौतम आई द्वारा चिटफंड सोसाइटी में की गई शिकायत में कहा था कि बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति का कार्यकाल एक वर्ष निर्धारित है, जो 7 नवंबर 2025 को समाप्त हो चुका है। इसके बाद भी संस्था द्वारा कोई निर्वाचन कार्रवाई संपन्न नहीं करायी गयी है। ऐसी स्थिति में संस्था की प्रबंध समिति को कालातीत घोषित कर निर्वाचन संपन्न कराये जाने की प्रार्थना की गयी। गोपाल गौतम आई ने बताया कि उप निबंधक अधिकारी विपुल कुमार सिंह ने बार अध्यक्ष व सचिव को 12 दिसंबर को तलब कर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है। बार सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि उ...