गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिटफंड कम्पनी के जाल में फंस कर करोड़ों रुपये डूबा चुके निवेशकों का दस्तावेज जुटाने में पुलिस जुट गई है। वहीं यह जांच भी शुरू कर दी है कि कोआपरेटिव सोसाइटी बनाकर पैसा जमा कराने वाली कम्पनी ने निवेशकों को किस तरह का बांड दिया है। यही नहीं इसके पूर्व में जिन लोगों ने भुगतान पाया था, वह किस आधार पर पाया था। दस्तावेजों की आरबीआई से जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है। कोतवाली के खूनीपुर इलाके के रहने वाले वादी मुकदमा संजय अग्रहरी से पुलिस ने सम्पर्क करने का प्रयास किया। वादी मुकदमा ने अपने अलावा जिन और लोगों के साथ ठगी होने का दावा किया है उनकी भी पुलिस टीम ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। व्यापारी संजय कुमार अग्रहरी 2017 से द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट श्रेफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी...