मुरादाबाद, जनवरी 20 -- छजलैट थाना पुलिस ने सिविल लाइंस के संजरपुर निवासी राजेंद्र सिंह समेत छजलटै, कांठ और अमरोहा के दस नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस के आशियाना फेज-1 निवासी राजवीर सिंह की तहरीर पर लिखा गया है। इसमें उन्होंने चिटफंड कंपनी जन लाभ निधि लिमिटेड में पार्टनर बनाने के नाम पर 48 लाख रुपये लेकर हड़पने और वापस मांगने पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। दर्ज रिपोर्ट में राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी छजलैट के संजरपुर निवासी राजेंद्र सिंह यादव, उसका भाई अजब सिंह, अमरोहा के गजाना निवासी जय कुमार, नौगांवा सादत के बस्तापुर निवासी संजीव कुमार, मुरादाबाद के श्रीराम विहार कालोनी निवासी प्रवीण कुमार, मझोला के नया मुरादाबाद सेक्टर 13 ...