लखनऊ, नवम्बर 12 -- चिटफंड कंपनी बनाकर ठगी करने वाली जेकेवी लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका सिंह को एसटीएफ और ललितपुर पुलिस ने पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर डीआईजी रेंज झांसी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, महोबा, मऊ, ललितपुर व लखनऊ में 19 मामले दर्ज हैं। डीएसपी एसटीएफ सत्यसेन यादव के मुताबिक प्रियंका सिंह की गिरफ्तारी के लिए ललितपुर पुलिस ने एसटीएफ से सहयोग मांगा था। इसके बाद एसटीएफ ने छानबीन की। उसके बाद ललितपुर पुलिस के साथ मिलकर पीजीआई के एल्डिको कॉलोनी स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट टॉवर नंबर-10 के एक फ्लैट से प्रियंका सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रियंका जानकीपुरम के सहारा स्टेट की रहने वाली है। आरोपी ने कबूला कि वर्ष 2011 में जेकेवी लैंड एं...