सोनभद्र, फरवरी 19 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के बभनी बाजार में एलयूसीसी नाम की एक कंपनी ने लोगों से रुपए जमा कराए थे। अब जब लोगों की मच्योरिटी मिलना हुआ तो कंपनी ने हाथ खडे कर लिया। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बभनी थाने में कर जमा रुपये दिलाए जाने की मांग की है। बभनी बाजार में वर्षों से एलयूसीसी कंपनी की एक शाखा चल रही थी, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों ने पैसे जमा किए थे। कंपनी कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का वादा कर रही थी और लोगों को लाभ भी दिया जिसके लालच में आकर कई लोग अपना पैसा लगा दिया। अब कंपनी के लोगों द्वारा सही जबाब न मिलने और पैसा न मिलने के कारण जमाकर्ता काफी परेशान हैं और अपने पैसे की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। बुधवार को एजेन्ट पर ग्राहकों ने आरोप लगाया कि अब भुगत...