बरेली, नवम्बर 9 -- कैनविज ग्रुप के एमडी कन्हैया गुलाटी समेत अन्य के खिलाफ बारादरी थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अन्य थानों में भी शिकायतें पहुंचने लगी हैं। अब थाना इज्जतनगर में कैनविज कंपनी के खिलाफ 1.20 करोड़ रुपये हड़पने की शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इज्जतनगर के गांव कलापुर निवासी जितेंद्र यादव ने शिकायत कर आरोप लगाया है कि माडल टाउन निवासी कन्हैया गुलाटी और सिल्वर स्टेट कॉलोनी व कुम्हरा निवासी उसके दो एजेंट ने उनसे 1.20 करोड़ रुपये का निवेश कराया। इसमें 15 लाख रुपये उन्होंने स्वयं लगाए और 1.05 करोड़ रुपये अपने संपर्क वाले लोगों के निवेश कराए। निवेश के समय उन्हें हर माह पांच प्रतिशत ब्याज का झांसा दिया गया, लेकिन अब कोई भुगतान नहीं किया जा रहा। दिया गया चेक भी हो गया बाउंस जितेंद्र का कहना है कि आरोपियों ...