मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के दारोगा पिंटू कुमार ने पुलिस टीम और मजिस्ट्रेट के साथ मंगलवार को बैरिया स्थित चिटफंड कंपनी के तीन मंजिले दफ्तर को सील कर दिया। सील किया गया मकान स्थानीय संतोष कुमार का बताया गया है। तीनों मंजिल के कमरों से पुलिस को ठगी मामले के कागजाती साक्ष्य मिले हैं। एक हजार से अधिक नेपाली नागरिकों को इस मकान में नौकरी दिलाने के नाम पर लाकर ट्रेनिंग दी गई थी। नेपाल में कंपनी के एजेंट 25 हजार नेपाली रुपये लेते थे। बैरिया में पहुंचने के बाद सवा लाख भारतीय रुपये लिए जाते थे। पुलिस ने मकान से एक हजार से अधिक युवकों का भरा गया फॉर्म, रुपये वसली के रशीद, डायरी आदि जब्त किया है। पुलिस की तलाशी के बाद डीएम ने मकान के मुख्य दरवाजे के ग्रील में ताला लगाकर उसे सील कर दिया। अब कोर्ट के आदेश से ही मैजिस्ट्रेट क...