किशनगंज, दिसम्बर 5 -- पोठिया, निज संवाददाता। चिचुआबाड़ी चौक में प्रतिदिन लगने वाले जाम से राहगीरों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। किशनगंज-ठाकुरगंज एवं ठाकुरगंज-इस्लामपुर मार्ग के इस प्रमुख चौक पर हर दिन दोपहर बाद से भारी अव्यवस्था देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की समस्या अब रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है और किसी भी समय बड़ी सड़क दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। चौक के समीप प्रतिदिन लगने वाला गुदरी बाजार जाम का मुख्य कारण माना जा रहा है। दोपहर के बाद यहां सब्जी, फल, चाय-पान एवं अन्य छोटे दुकानदार सड़क के दोनों किनारों पर दुकानें जमा लेते हैं। इससे सड़क काफी संकरी हो जाती है और वाहनों के आवागमन में बाधा शुरू हो जाती है। इसी बीच जुगाड़ वाहन, टेम्पू, ई-रिक्शा और चारपहिया वाहनों की भीड़ चौक पर एक साथ जमा हो जाती है, जिससे स्थित...