गिरडीह, मई 29 -- सरिया, प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के चिचाकी स्टेशन पर जल्द ही हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसके लिए विभागीय आदेश निकल गया है। स्थानीय लोगों व भाजपा नेताओं ने कई बार इसके लिए सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक नागेन्द्र महतो से पहल करने को कहा था। जिसके बाद से सांसद व विधायक ने अपनी तरफ से प्रयास में लगे थे। जहां एक ओर विधायक ने रेल मंत्री के ओएसडी से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपा था। वहीं सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन ठहराव की मांग की थी। रेल मंत्रालय द्वारा इसके ठहराव की हरी झंडी मिलने पर सांसद व विधायक ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। सरिया प्रखण्ड के नेताओं में प्रखण्ड अध्यक्ष अजय यादव, नगर सांसद प्रतिनिधि हेमलाल मंडल छोटू, नरेश रजक, अमित आनन्द, संतोष मंडल समेत कई नेताओं ने जनहित से जुड़े इस कार्य के लिए ...