धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद रेलवे ने गोमो होकर चलने वाली 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का चिचाकी में भी ठहराव दे दिया है। पांच जुलाई से 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस रात 2.32 बजे और 18624 हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस रात 12.05 बजे चिचाकी पहुंचेगी। दोनों ओर से दो-दो मिनट ट्रेन चिचाकी में रुकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...