कोडरमा, अक्टूबर 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड के चिगलाबर स्थित कुंडाआहर में आने वाले छठ पर्व को लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। इस वर्ष मौसमी वर्षा सामान्य से अधिक हुई है, जिसके कारण तालाब में पानी का स्तर लगभग 10 से 15 फीट तक पहुँच गया है। वहीं, किनारे पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सीढ़ियाँ नहीं बनाई गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस परिस्थिति में पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग जल में उतरने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना का शिकार हो सकते हैं। यह तालाब डुमरडीहा और चिगलाबर गांव के करीब 500 छठ वर्तियों के लिए महत्वपूर्ण स्थल है। इन वर्तियों के अलावा आसपास के कई ग्रामीण भी पूजा-अर्चना के लिए इस तालाब में आते हैं। छठ पर्व को लेकर इस वर्ष जल स्तर अधिक होने की वजह से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर भारी संशय है...