सिद्धार्थ, अप्रैल 12 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। लोटन के प्रधान प्रदीप मोदनवाल ने शनिवार को लोटन पुलिस को तहरीर देकर थाने में तैनात एक दरोगा पर भतीजे आर्यन मोदनवाल(14) पुत्र रामानंद मोदनवाल को बिना किसी गुनाह के शुक्रवार की रात मारने पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि आर्यन घर से अपने पिता को भोजन देने रात 10 बजे दुकान पर जा रहा था कि सादे वर्दी में शराब के नशे में पुल पर एक दरोगा व चार सिपाही बैठे थे। दरोगा ने भतीजे से एक बोतल पानी व चिखना लाने को कहा। उसने मना कर दिया तो दरोगा ने उसे थप्पड़ व लात-घूसों से मारने के साथ ही मां-बहन की गालियां दी। भतीजे को काफी चोट आई है। उसके चीखने पर लोगों ने बीच बचाव किया। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार गुप्त ने कहा कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएग...