एटा, सितम्बर 11 -- औद्योगिक केन्द्र सैंथरी में स्थित चिकोरी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से सवा करोड़ का माल जल गया। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। बुधवार रात से पहुंची दमकल की गाड़ी गुरूवार दोपहर तक आग बुझाती रही। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग पर काबू के बाद सामान गोदाम से निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए दीवार तोड़नी पड़ी। 16 घंटों में दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। जीटी रोड सैंथरी के पास औद्योगिक केन्द्र है। इसमें शहर के इन्द्रपुरी कालोनी निवासी चरन जीत सिंह का चकोरी का गोदाम है। इसमें काफी टन चकोरी भरी हुई है। समय-समय पर माल निकालकर भेजते है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को दमकल विभाग को सूचना मिली कि चकोरी के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रात करीब आठ बजे दमकल की दो ग...