आगरा, अप्रैल 17 -- चिकोरी की खेती करने वाले किसानों के मामले में डीएम ने चिकोरी के प्रसंस्करण इकाईयों के संचालकों एवं निर्यातकों के साथ बैठक की। डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलक्टेट सभागार में हुई बैठक में किसानों ने अपनी समस्या उठाईं। बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि, कुछ अनुबंधित चिकोरी प्रसंस्करण इकाइयों के द्वारा पिछले साल खरीदी गई चिकोरी का पैसा अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है। इस साल भी 600 रुपये प्रति कुंतल की दर से ही चिकोरी क्रय किया गया है। जबकि अन्य चिकोरी निर्यातकों एवं प्रसंस्करण इकाइयों द्वारा 675 रुपए प्रति कुंतल की दर से इसका खरीद की जा रही है। किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि डिफॉल्टर संचालित प्रसंस्करण इकाईयों का पिछले साल का लगभग 50 लाख रुपया बाकी है। बैठक में चिकोरी प्रसंस्करण इकाईयों के संचालकों ने कहा कि हम...