जहानाबाद, अप्रैल 9 -- कलेर, निज संवाददाता आग्नूर में चिकेन कारोबारी के दुकान में आग लगा दी गई। यह घटना मंगलवार देर रात के समय हुई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। दुकानदार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में दुकान के मालिक मोहम्मद जमालु ने बताया कि आग में उनके सभी रजिस्टर और जरूरी कागजात जल गए। इनमें उधार देने वालों का पूरा हिसाब था। उन्होंने कहा मेरी मेहनत की कमाई और सालों का रिकॉर्ड जल गया। अब उधारी की वसूली भी मुश्किल हो गई है। उन्होंने इस घटना के लिए असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...