रामगढ़, जनवरी 3 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में चिकित्सीय लापरवाही के कारण एक नवजात की मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मांडू चट्टी पंचायत अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी अंकिता कुमारी सोनी ने मांडू थाना में आवेदन देकर दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में अंकिता कुमारी सोनी ने बताया है कि बीते 31 दिसंबर को प्रसव पीड़ा होने पर वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू पहुंची थी। उस समय अस्पताल में ड्यूटी पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। वहां तैनात एएनएम द्वारा यह कहकर उन्हें आश्वस्त किया गया कि डिलीवरी सामान्य है। आवेदन के अनुसार न तो समय पर चिकित्सक को बुलाया गया और न ही उन्हें किसी उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया। इसी लापरवाही और इलाज में हुई देरी के कारण उन...