हरिद्वार, जुलाई 1 -- चिकित्सा सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह मानवता के प्रति चिकित्सक की जिम्मेदारी है। इसी भावना को समर्पित राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सोमवार को अलीपुर के बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ईएच मेडिसिन, दिल्ली के चेयरमैन डॉ. केपीएस चौहान, कार्यक्रम अध्यक्ष आईएमए के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. एनएस टाकुली और संयोजक आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मुकेश चौहान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...