बुलंदशहर, जुलाई 20 -- श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग पर हरिद्वार की ओर से पवित्र गंगा जल लेकर पैदल यात्रा कर रहे शिवभक्तों की चिकित्सा सेवा के लिए राष्ट्र चेतना मिशन की टीम ने बुलंदशहर से प्रस्थान किया। शुक्रवार शाम को संस्था के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक ने राजे बाबू रोड स्थित कार्यालय से भगवा ध्वज दिखाकर टीम के पांच वाहन और काफी कार्यकर्ताओं को बुलंदशहर से हरिद्वार के लिए रवाना किया। राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि बुलंदशहर से अलग अलग दिशा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर संस्था की चार टीमें सेवा में लगती हैं जो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा से लौट रहे कांवड़ियों के पांव के छालों और घावों की मरहम पट्टी करते हुए, कमर दर्द, पैर दर्द, सिरदर्द, पेट खराब, बुखार, आंखों में जलन, आदि समस्याओं का प्राथमिक उपचार कर उनके शारीरिक कष्ट...