फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- फिरोजाबाद। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए आगामी दो एक दिन में अधिकारियों की राज्य स्तरीय एक टीम जिला मुख्यालय पहुंचेगी। राज्य स्तरीय अधिकारियों की टीम जिला अस्पताल, संयुक्त जिला चिकित्सालय शिकोहाबाद के अलावा जनपद के कई अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच करेगी। बाद में वह अपनी रिपोर्ट शासन के समक्ष प्रस्तुत करेगी। निरीक्षण की भनक लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी दो-तीन राज्य स्तरीय टीम जनपद पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर देगी। अधिकारियों की यह टीम जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद के अलावा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भी निरीक्षण कर सकती है।...