हरिद्वार, सितम्बर 30 -- डीएम मयूर दीक्षित ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में चैन राय महिला अस्पताल के लिए 2.81 करोड़ और हर मिलाप जिला अस्पताल के लिए 3.35 करोड़ रुपये के बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अस्पतालों में सुविधाएं लगातार बेहतर की जानी चाहिए। दोनों अस्पतालों की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही आवश्यक चिकित्सा उपकरण, औषधियां, रसायन और सर्जिकल सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...