लखनऊ, नवम्बर 4 -- गुरु नानक जयंती पर बुधवार को छुट्टी के चलते चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी। वहीं, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन दोपहर 12 बजे तक होगा। अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों को 24 घंटे इलाज दिया जाएगा। पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया, कैंसर संस्थान व अन्य चिकित्सा संस्थान में ओपीडी का संचालन बुधवार को नहीं होगा। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह, लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह, कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। बलरामपुर अस्पताल में एमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला, आरएसएम अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि अस्पतालों में ओपीडी का संचालन दोपहर 12 बजे तक होगा। मरीजों की जांचें और इलाज द...