लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि किसी भी अध्ययन का व्यवस्थित होना आवश्यक है। इससे बेहतर परिणाम निकलते हैं। वह मंगलवार को संस्थान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के लिए प्रमाण-आधारित और रोगी-केंद्रित इलाज तय करने में शोध की अहम भूमिका बताई। रिसर्च सेल के एसोसिएट डीन डॉ. अमित कौशिक ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों को बहुविभागीय अध्ययन पर जोर देना चाहिए। वर्कशॉप के शैक्षणिक सत्रों का संचालन डॉ. बालेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. रघुवर दयाल सिंह और डॉ. हरदीप सिंह मल्होत्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...