किशनगंज, नवम्बर 29 -- पोठिया, निज संवाददाता पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी के सौजन्य से किसान संवाद एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत के मियांबस्ती गांव में आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के आयोजक डॉ. राजू देवरी ने बताया कि शिविर का संचालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया। आयोजित शिविर का उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपल कर उनकी समस्याओं को समझना और उसकी समाधान किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...