रुडकी, फरवरी 13 -- नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने विश्वकर्मा चौक स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी चैरब जैन द्वारा गुरुवार को लगाए गए निशुल्क मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी चैरब जैन द्वारा कई वर्षों से लगातार जगह-जगह जो निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर आमजन को लाभ पहुंचाया जा रहा है वह केवल सराहनीय ही नहीं बल्कि बहुत बड़ा पुण्य का कार्य भी है। वरिष्ठ भाजपा नेता चैरब ने कहा कि वह राजनीति में जहां समाज सेवा को धर्म मानते हैं, वहीं उनके द्वारा जनहित के लिए केवल चिकित्सा शिविरों का आयोजन ही नहीं, बल्कि अन्य माध्यमों से भी सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ क्षेत्रवासी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रुड़की में एक कार्यालय खोला जाएगा। जहां क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। चुनाव बा...