संभल, जून 6 -- राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा शुक्रवार को ब्लाक में एक दिवसीय होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 78 मरीजों का परीक्षण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कृति वार्ष्णेय ने 10 महिलाओं सहित कुल 78 मरीजों की जांच की। शिविर में आर्सेनिक एल्बम 30 नामक होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया, जिसे कोरोना वायरस से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक माना जाता है। साथ ही डॉ. कृति वार्ष्णेय ने सभी मरीजों को पौष्टिक आहार, स्वच्छता, योग और नियमित व्यायाम की सलाह भी दी। इस मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, वार्ड बॉय तिलक सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...