आगरा, नवम्बर 20 -- रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो की ओर से मनोहरपुर के प्राथमिक स्कूल में वृहद निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शुभारंभ डॉ. अजय अरोड़ा ने किया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय अरोरा, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. रजनीश सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कौस्तुभ साने, दंत चिकित्सक डॉ. कुशल सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अभिनव चतुर्वेदी ने स्कूल के 65 छात्र-छात्राओं को निशुल्क परामर्श, जांच और दवाएं प्रदान कीं। इसके बाद आसपास के गांवों के लोगों को भी निशुल्क परामर्श, जांच और दवाएं प्रदान कीं। शिविर में मुख्य रूप से दंत रोग से परेशान बच्चे व वयस्क पाए गए। इस दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह, पुष्पा कपूर हेडमास्टर, मोहम्मद रेहान, पवित्र शर्मा, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...