देहरादून, जनवरी 11 -- फोटो.... - निशुल्क शिविर में 509 मरीजों ने कराई जांच - 89 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वैली सैंट्रल और श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में 509 मरीजों ने निशुल्क जांच कराई। 89 समाजसेवियों को सम्मान दिया गया। राविवार को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में जैन रत्न स्व. श्री सुरेश चनद जैन जी की स्मृति में आयोजित निःशुल्क शिविर में लोगों ने विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस दौरान उपचार के लिए आए मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। शिविर में आए मरीज मौजूदा चिकित्सकों से उनके क्लीनिक में एक सप्ताह तक निशुल्क सेवा ले सकते हैं। सिर्नजी इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंस की ओर से रक्त जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्केन समेत अन्य प्रकार की जांच की ग...