बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच,संवाददाता। प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी सुझाव दिए। विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रोत्साहित भी किया गया। टीबी मरीजों को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने गोद भी लिया। मेडिकल कॉलेज में आयोजित शिविर का सांसद आनंद गोंड व सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समृद्ध समाज की आधारशिला है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और सक्षम बन सकें। सीएमओ डॉ संजय शर्मा ने...