आगरा, अगस्त 24 -- वरदान वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाई का बाजार, केके नगर सिकंदरा में किया गया। शिविर में 400 से अधिक मरीजों ने आकर निःशुल्क परामर्श और दवाइयों का लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन उत्तरी विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, प्रशांत मित्तल और विकास भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ललित भसीन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. आरुषि बंसल, फिजिशियन डॉ. ललित टंडन और दंत चिकित्सक डॉ. प्रीति टंडन ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। अध्यक्ष शीतल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर सचिव कुमार पुष्कर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रवि शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...