मथुरा, दिसम्बर 16 -- श्याम स्टील मैन्युफैक्चरिंग लि. कोलकाता के सहयोग से कल्याणं करोति नेत्र संस्थान द्वारा निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस सेवा अभियान का विधिवत शुभारंभ श्रीजी बाबा आश्रम, भूतेश्वर में भगवान श्री गणेश जी के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। महंत राधाकान्त गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कल्याणं करोति संस्था निरंतर उन लोगों तक उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा सेवाएं पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है, जो सामाजिक और आर्थिक कारणों से उपचार से वंचित रह जाते हैं। शिविर के प्रथम दिन 324 नेत्र रोगियों ने अपनी जांच कराई, जिनमें से चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत 218 रोगियों को मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा हेतु चिह्नित किया गया। भर्ती होने वाले ...