लातेहार, मई 11 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के चमातू गांव स्थित बाजारटांड़ में स्वास्थ्य विभाग ने एक दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । शिविर का नेतृत्व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश बड़ाइक ने किया। शिविर में माइनिंग क्षेत्र केआसपास के गांवों से आए करीब 160 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। मरीजों की बीपी,शुगर,मलेरिया,टाइफाइड,टीबी, सहित कई अन्य बीमारियों की जांच की गयी। डॉ. बड़ाइक ने बताया कि वरीय पदाधिकारी निर्देश पर माइनिंग क्षेत्रों में इस तरह के विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो सकें। मौके पर सीएचओ बिजेता कुजुर, स्वास्थ्यकर्मी प्रतिमा कुमारी,एलटी राजु कुमार,एसटीएस राजीव रंजन, एमपीडब्ल्यू...