मुंगेर, नवम्बर 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक की दसवीं वर्षगांठ पर रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में दंत चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा, ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर आदि की चिकित्सा कर निःशुल्क दवाइयां दी गयीं। शिविर में डॉ रमण कुमार, डॉ उज्ज्वल दीप्रज, डॉ कविता वर्णवाल एवं डॉ सौम्या ने रोगियों की जांच की। शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक, सदस्य राजेश कुमार गुप्ता, संजय जालान, अनुरंजन कुमार, ललन ठाकुर आदि उपस्थित थे। इससे पहले शिविर का उद्घाटन धृति सिन्हा ने की। इस अवसर पर लायन विद्या सिन्हा, मनीष देव, ज्योति कुमार सिन्हा, कपिल कुमार, मो चांद, अनिल कुमार, रामाशीष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...