बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- चिकित्सा शिविर में 150 पशुओं को हुआ मुफ्त इलाज छात्रों व पशुपालकों को किया गया जागरूक फोटो : 21हिलसा01 : हिलसा के सुल्तानपुर में सोमवार को पशु चिकित्सा शिविर में शामिल चिकित्सक डॉ. पल्लव शेखर, पूर्व मुखिया पवन कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। विश्व पशु दिवस पर सोमवार को प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें 150 से अधिक पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया। इसके बाद दवाएं दी गयीं। छात्रों और पशुपालकों को पशुपालन से सम्बंधित वैज्ञानिक गतिविधियों के तहत बीमारियों की पहचान, निदान व जागरूकता पर बल दिया गया। पशु चिकित्सक डॉ. पल्लव शेखर, डॉ. अजय, डॉ. श्यामा, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. हिमालय भारद्वाज व अन्य ने पशुपालकों को जागरूक किया। कामता पंचायत के पूर्व मुखिया...