मुरादाबाद, मई 18 -- सीमावर्ती गांव जटपुरा में रविवार को आंखों के निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान कृष्णा देवी की ओर से सीएल गुप्ता नेत्र परीक्षण केंद्र मुरादाबाद के सौजन्य से हुआ। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सादिया खान,उनकी सहायिका किरन तथा प्रीति ने किया। शिविर में निशुल्क जांच करने के लिए सुरजन नगर, रामपुर घोगर, जयनगर, महावतपुर, शेरगढ़, बरखेड़ा, बहापुर, बल्लमगढ़, नाजरपट्टी, बलिया, बंदे वाली मंडिया,कनकपुर आदि लगभग दो दर्जन गांवों से मरीज पहुंचे। शिविर में 120 मरीजों की आंखों की जांच निशुल्क करके उनको दवाई का वितरण भी निशुल्क किया गया। यहां पर कपिल कुमार, ममता देवी, सोनाक्षी, नथिया देवी, ओंकार सिंह, बलबीर सिंह, मुखराम सिंह, जानकी देवी, अफसाना खातून, बुंदिया बेगम, नाजिया, नजराना आदि मरीजों की आंखों...