अररिया, अगस्त 9 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट शाश्वत कुमार (आईपीएस) की उपस्थिति में बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा के अंतर्गत गांव पोखरिया में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. मिस लीला ने सीमावर्ती ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। परामर्श के आधार पर 56वीं वाहिनी के चिकित्सालय शाखा के स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। इस सेवा से कुल 119 ग्रामीण लाभान्वित हुए। एसएसबी के इस पहल की स्थानीय ग्रामीणों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के 9 अन्य कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...