गढ़वा, नवम्बर 14 -- डंडई, प्रतिनिधि। डंडई गांव स्थित अंबेडकर चौक पर शुक्रवार को एक दिवसीय आयुष हेल्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रीना भारती, डॉक्टर अखिलेश कुमार ,मोनी सिन्हा व मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उसके बाद शिविर में आए मरीजों का डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया। शिविर में आमतौर पर जोड़ों में दर्द, घुटनों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पैर में सूजन सहित कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्या लेकर मरीज पहंचे थे। उस दौरान मरीजों का इलाज और परामर्श के बाद दवाइयां भी दी गई। मौके पर आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि खासकर ठंड के मौसम मे दर्द की शिकाायत होती है। डॉ रीना ने कहा कि ऐसे मरीजों के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाइयां हर समय उपलब्ध रहेगी। प्रखंड क्...