लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- लखीमपुर खीरी में डॉ. हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं धर्मदा धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा उमेश कुमार मिश्र की जयंती के अवसर पर गल्ला मंडी जिला सहकारी बैंक के सामने सुभाष पार्क में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर विभिन्न रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू मिश्रा राजू रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम कुमार तिवारी मामा, अभिजात मिश्रा, कमल मिश्र, राजेश दीक्षित, कृष्ण कुमार मिश्र, सभासद कुमुदेश शंकर शुक्ल एवं सभासद प्रतिनिधि बजरंग शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मुकेश महावर ने की और संचालन महामंत्री दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमित मिश्रा भी उपस्थित रहे। शिविर में होम्योपैथिक, ए...