किशनगंज, अगस्त 4 -- पोठिया । निज संवाददाता। रविवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी में रविवार को एक दिवसीय मानव स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. राखी भारती एवं डॉ. शिव वरन सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन करते हुए डॉ. चंद्रहास ने बीमारियों से बचाव में इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच से संबंधित शिविर को नियमित तौर पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों सहित गैर-संकाय सदस्यों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग एवं श्वसन रोग से संबंधित जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क किया गया तथा आ...