बरेली, सितम्बर 24 -- बरेली। रोटरी क्लब आफ बरेली साउथ और शुभम चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से ज्योति उदय प्रोजेक्ट दृष्टि के तहत विद्या वल्र्ड स्कूल में चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 400 छात्र-छात्राओं के आंख की जांच की गई। इस दौरान 50 बच्चों की नजर कमजोर मिली। उनको मौके पर चश्मा वितरित किया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि नियमित नेत्र जांच जरूरी है। कई नेत्र रोग बिना किसी लक्षण के बढ़ सकते है। समय पर जांच और उपचार से नेत्ररोग को बढ़ने से रोका जा सकता है। क्लब अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि हर बच्चा जब अपनी चमकतीं आखों से किताबों को पढ़ेगा तो भविष्य का रास्ता और भी खूबसूरत व उज्ज्वल होगा। सचिव संजय गर्ग ने कहा कि ज्योति उदय प्रोजेक्ट दृष्टि केवल नेत्र परीक्षण तक सीमित नहीं है बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों की जिंदगी...