मुजफ्फर नगर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरनगर। अलमासपुर में आयुष विभाग ने मंगलवार को चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें एनीमिया सहित विभिन्न बीमारियों की जानकारी देकर अवगत कराया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. इसमपाल के निर्देशानुसार आयुष आपके द्वार व पोषण पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अलमासपुर में एक चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। चिकित्सा शिविर में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरण तथा औषधीय पौधों का वितरण किया गया । शिविर में उपस्थित जनमानस को संतुलित आहार विहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा एनीमिया रोग से बचाव के उपाय बताएं । शिविर में डा. रिम्पल चौधरी, डा. वरुण चौधरी व डा. शिप्रा सिंह, योग प्रशिक्षक अनुज त्यागी, पूनम वर्मा व रविंद्र, सुविपा, पूजा, जैकी कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...