मेरठ, जून 18 -- मेरठ। चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू. के दौरे को लेकर मंगलवार को दिनभर मेडिकल कॉलेज में खलबली मची रही। सुबह से मेडिकल परिसर में सफाई होती रही। चूना डालकर परिसर को चमकाया गया। दोपहर बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू. मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। सबसे पहले उन्होंने रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में लीनेक बंकर का भूमि पूजन किया। इसके बाद लाल बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी और फिर अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू. ने मंत्रोच्चार के बीच रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में लीनेक बंकर का भूमि पूजन किया। प्रधानाचार्य एवं डीन डॉ. आरसी गुप्ता, उप प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक, विभागाध्यक्ष डॉ. यास्मीन उस्मानी, एसआईसी डॉ. धीरज राज, आचार्य डॉ़ अनुज त्यागी, सह आचार्य डॉ. शिवानी मेहरा मौजूद रहे। इसके बाद वह मेडिकल परिसर स्थित लाल...