देहरादून, जुलाई 4 -- फेडरेशन ऑफ मिनिस्टिरियल सर्विसेस ने सचिव स्वास्थ्य को सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य संवाददाता। फेडरेशन ऑफ मिनिस्टिरियल सर्विसेस एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न लागू करने की मांग की। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल लाभ देने की मांग की। प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानन्द नौटियाल और महासचिव मुकेश बहुगुणा ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग मे मिनिस्टिरियल संवर्ग के 84 पदों पर अभी तक स्टाफिंग पैटर्न लागू नहीं किया गया है। जबकि शासनादेश 26 जुलाई 2016 के अनुसार सभी विभागों के मिनिस्टिरियल कर्मचारियों के पदों का उनके स्वीकृत पदवार स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जा चुका है। इसमें कनिष्ट सहायक 32 प्रतिशत, वरिष्ठ सहायक 28 प्रतिशत, प्रधान सहायक 18 प्रतिशत, प्रशासनिक अधिकारी आठ प्रतिशत, वरिष्ठ प...