लखनऊ, दिसम्बर 9 -- जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय को शहीद पथ स्थित किराए के भवन में शिफ्ट करने को बड़ी साजिश करार दी है। महासंघ ने मंगलवार को बैठक कर महानिदेशालय को शिफ्ट करने का विरोध किया। इस संबंध में महासंघ ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। महासंघ के कार्यालय में बैठक हुई। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय व कार्यवाहक महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग जो वर्षों से जवाहर भवन में स्थित है। जहां अधिकारियों कर्मचारियों को सभी सुविधा भी मिल रही हैं। सुरक्षा और आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं है। सचिवालय बगल में है, जिससे मीटिंग आदि के लिए बेहतर सुविधा मिल रही है। सरकारी भवन के कारण कोई किराया भी नहीं देना पड़ता है। कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बैठने ...