पीलीभीत, जनवरी 4 -- पीलीभीत। 12 ज्योर्तिलिंग और चारों धाम कर के दर्शन कर चुके सरदार परमजीत सिंह प्रभु के अनन्य भक्त है। जितनी श्रद्धा वाहे गुरु में हैं उससे कम आस्था भ गवान शंकर में भी नहीं है। उपनाम पम्मी के नाम से जाने जाने वाले परमजीत सिंह ने अपना मन प्रभु की सेवा में लगा रखा है। अब उन्होंने एक और ऐसा काम किया है जो समाज को नई दिशा देता है। शहर की सुरभि कॉलोनी निवासी सरदार परमजीत सिंह पम्मी पुत्र तारा सिंह ने 69 वर्ष की उम्र में अपना जीवन दान कर दिया है। उनका यह मानना है कि काया समाज के काम आनी चाहिए। नहीं तो यह मिट्टी में ही मिल जानी है। पम्मी बैडमिंटन के उम्दा खिलाड़ी और शहर की चीनी मिल में आपरेटर के तौर पर कार्यरत रह चुके हैं। वाहे गुरु की तरह ही भगवान भोले नाथ की भक्ति करने वाले पम्मी समाज के लिए एक मिसाल है जो सौहार्द के लिए ही का...