बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- चिकित्सा शिक्षा और सेवा में संतुलन जरूरी : कुलपति कैंपस में चिकित्सकों और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य बीमिम्स पावापुरी में स्थापना दिवस समारोह में हुआ रंगारंग कार्यक्रम टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित फोटो : पावापुरी 01 : पावापुरी मेडिकली कॉलेज में सोमवार को दीप प्रज्वल कर स्थापना समारोह की शुरुआत करते आर्यभट्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एसएन सिन्हा व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) यानि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को धूमधाम से 15वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए यह आवश्यक है कि सभी चिकित्सक और शिक्षक पूरे समय परिसर में मौजूद रहें। चिकित्सक और शिक्...