अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। महाराणा प्रताप वार्ड के अबूसराय गोदनाहर का पुरवा में बुधवार को स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर नगर निगम ने शहर की मलिन बस्तियों को साफ सुथरा बनाने की साथ ही लोगों में सफाई के प्रति जिजीविषा पैदा करने की मुहिम छेड़ दी है। शहर की एक मलिन बस्ती में यह आयोजन हर सप्ताह किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित कर स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें साफ-सफाई से होने वाले लाभ से परिचित कराया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएम शुक्ल की देखरेख में अबूसराय गोदनहर पुरवा में आयोजित शिविर के दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अगुवाई में स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर महापौर ने पार्षद प्रतिनिधि सुफियान, पार्षद रामशंकर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवि स...