गंगापार, मई 19 -- क्षेत्र पंचायत उरुवा के प्रमुख द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की लगभग 100 ग्राम सभाओं के ग्रामीणों की एकमात्र चिकित्सा सेवा का केंद्र है, लेकिन यहां चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव है। उरुवा ब्लॉक प्रमुख आरती गौतम ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र पर एक ही चिकित्सक तैनात हैं, जो सप्ताह में केवल 2-3 दिन ही उपलब्ध रहते हैं। इसके अतिरिक्त कोई महिला चिकित्सक नहीं है,जिससे महिला मरीजों को विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड व जनरेटर जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ...