एटा, अक्टूबर 13 -- जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह की ओर से गठित फायर ऑडिट टीम ने सोमवार को मेडिकल कालेज में लगे फायर सिस्टम का ऑडिट किया। ऑडिट के दौरान एमसीएच विंग हैंडओवर न होने से यहां लगा फायर सिस्टम अनउपयोगी मिला। छह मंजिला चिकित्सा विंग के फायर सिस्टम में लीकेज होने से आग लगने पर मरीजों की जान मुश्किल में पड़ सकती है। सोमवार को एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरल, जिला अग्निशमन अधिकारी प्रशांत कुमार राणा, एसीएमओ डा. सुधीर मोहन ने मेडिकल कालेज में लगे फायर सिस्टम का ऑडिट किया। टीम ने सबसे पहले मेडिकल कालेज की छह मंजिला चिकित्सा विंग में लगे फायर सिस्टम का ऑडिट किया। मुख्य गेट पर लगे फायर सिस्टम पाइप में लीकेज मिला। पाइप में लीकेज होने पर ऑडिट टीम ने आपत्ति जताते कालेज प्रशासन से लीकेज दूर कराने के निर्देश दिए। मालूम हो कि चिकित्सा विंग में प्रतिदि...