गिरडीह, नवम्बर 22 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। एकल आरोग्य ग्राम संगठन द्वारा स्कूली बच्चों की नि:शुल्क नेत्र जांच चलंत चिकित्सा वाहन से किया जायेगा। चिकित्सा वाहन गांव गांव जाकर नेत्र जांच करेगा। शुक्रवार को चिकित्सा वाहन मधुबन पहुंचा। मधुबन में महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक कर कार्ययोजना पर रणनीति बनाई गई। बताया गया है कि एकल आरोग्य ग्राम संगठन द्वारा बच्चों की आखों की रौशनी के लिए योजना बनाई गई है। पांच वर्ष से चौदह वर्ष तक के बच्चों की नि:शुल्क नेत्र जांच की जायेगी तथा सोलह वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए दस रुपये शुल्क रखा गया है। जरूरत मंद को न्यूनतम मूल्य पर चश्मा दिया जायेगा। मौके पर अतुल जैन, गोविंद दास, विपिन बिहारी सिंह, जन कुमार पिंटू कुमार, कैलाश अग्रवाल, मोहन कर्मकार समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...