रिषिकेष, जुलाई 25 -- एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि साक्ष्य आधारित चिकित्सा में साक्ष्य संश्लेषण की विशेष भूमिका है, जिसे सभी चिकित्सकों को अपनाने की आवश्यकता है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को एम्स के साक्ष्य संश्लेषण विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में कही। शुक्रवार को एम्स के साक्ष्य संश्लेषण विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य साक्ष्य आधारित चिकित्सा (ईबीएम) और साक्ष्य संश्लेषण को पढ़ाने तथा इसके सिद्धांतों को व्यवहारिक कौशल से सशक्त बनाना है। उन्होंने संकाय सदस्यों के लिए इस कार्यशाला को बहुलाभकारी बताया। कार्यशाला साक्ष्य आधारित चिकित्सा की नींव, प्रमुख शिक्षण पद्धतियों, शैक्षिक सत्रों की योजना बनाने और व्यवस...